उपाध्यक्ष पद पर लालता प्रसाद पांडेय ने जमाया कब्ज़ा
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सोनभद्र
सोनभद्र। दिन शुक्रवार को सोनभद्र जिले के वकीलों की ओर से सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद सहित विभिन्न पदों हेतु निर्वाचन संपन्न हुआ। निर्वाचन के दिन अधिवक्ताओं के साथ साथ कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस बल की मौजूदगी में चुनाव गुरुवार के दिन कराया गया था। जिसका परिणाम दिन शुक्रवार के दिन घोषित किया गया।
अधिवक्ताओं की टीम से ही निर्वाचन अधिकारी सहित तमाम चुनाव पदाधिकारियों को नियुक्ति किया गया था, जिससे चुनाव पूरी पारदर्शी ढंग से कराया जा सके। चुनाव की प्रक्रिया गोपनीय तरीके से बैलेट पेपर के साथ समिति की निगरानी में कराया गया था। जिसकी मतगणना शुक्रवार के दिन सम्पन्न हुई ।
बताते चलें कि प्रतिवर्ष संगठन का चुनाव कराया जाता है। अधिवक्ताओं के निर्वाचक नामावली में नामांकित अधिवक्ता ही मत दे पाते हैं। अधिवक्ताओं के निर्वाचक नामावली में कुल 923 मतदाता थे। रमेश देव पाण्डेय, अरुण कुमार मिश्रा, पूनम सिंह, धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी, ओम प्रकाश राय तथा विनय कुमार सिंह सहित अध्यक्ष पद के कुल 6 उम्मीदवार थे। वही उपाध्यक्ष के तीन व महामंत्री पड़ के लिए तीन उम्मीदवारों ने दावा किया था। जिसमे 266 मत पाकर पूनम सिंह ने अपने निकटतम प्रत्याशी अरुण कुमार मिश्रा से 37 वोटो से पराजित करते हुए जीत हासिल की। अध्यक्ष पद उम्मीदवार रमेश देव पाण्डेय तीसरे नंबर पर रहे। जबकि उपाध्यक्ष पद पर लालता प्रसाद पांडेय तथा महामंत्री पद पर राजीव कुमार सिंह गौतम ने जीत हासिल की वही राजीव कुमार गौतम 188 मत से जीत हासिल किए हैं। अध्यक्ष पद पर महिला प्रत्याशी की जीत से महिला अधिवक्ताओं में काफी उत्साह देखा गया। यह जानकारी चुनाव सेल के मीडिया प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने दी है।
0 Comments