https://www.purvanchalrajya.com/

पुलिस टीम ने चार चोरों को सामान सहित दबोचा



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, रायबरेली

बछरावां/रायबरेली । कोतवाल बृजेश कुमार राय द्वारा गठित पुलिस टीम ने सोमवार को चार चोरों को चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है । पकड़े गये आरोपियों सुजीत सिंह पुत्र रामकरन सिंह, उमेश उर्फ गोलू पुत्र राजेश कुमार, जितेन्द्र पुत्र स्व. पच्चूलाल पासी निवासीगण ग्राम पूरे खलार मजरे पश्चिमगाँव थाना बछरावां, राजेश कुमार पुत्र स्व. बुधई पासी निवासी ग्राम पासीटूसी मजरे मदनटूसी थाना बछरावां के पास से 6000 रुपये नकद, 1 सोने की अंगूठी सहित जरूरी कागजात बरामद हुए हैं । उपनिरीक्षक वागीश कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक सुखपाल सिंह ने गठित टीम के साथ थाना क्षेत्र के नन्दाखेड़ा गांव में बद्रीप्रसाद पुरवा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है । कोतवाल बृजेश राय ने बताया कि अभियुक्तगण द्वारा ग्राम उजहेरा मोड़ के पास पूनम यादव पुत्री सुभाषचन्द्र यादव निवासी ग्राम उजहेरा मजरे नन्दाखेड़ा थाना बछरावां व उसके मंगेतर जितेन्द्र यादव पुत्र चतुरी यादव निवासी फखरुल हसनखेड़ा थाना भदोखर जनपद रायबरेली को बातों में उलझाकर पर्स में रखे 8000 रुपये, सोने की अंगूठी, जरूरी कागजात छीनकर भग गये थे । पूनम यादव व जितेन्द्र यादव द्वारा विरोध करने पर मारपीट भी की थी ।

Post a Comment

0 Comments