https://www.purvanchalrajya.com/

इण्टर कॉलेज व प्राइमरी स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन






पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी (मुकेश पाण्डेय की रिपोर्ट)

वाराणसी। वाराणसी पांडेहवेली स्थित बंगाली टोला इण्टर कॉलेज व प्राइमरी स्कूल का वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरणोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० बिहारी लाल शर्मा व विशिष्ट अतिथि डॉ० सोमनाथ चक्रवर्ती का विद्यालय प्रबन्धक अशोक कान्ति चक्रवर्ती ने माला पहनाकर स्वागत किया, व अतिथियों के साथ माता सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि किया गया व विद्यालय की शहीद वेदी पर पुष्प अर्पण कर विद्यालय के शहीदों को याद किया गया। दीप प्रज्वलन, मंगलाचरण के साथ ही वार्षिकोत्सव  पुरस्कार वितरणोत्सव के उपरान्त विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा बनाई गयी कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गयी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत  विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० जय प्रकाश पाण्डेय द्वारा आये अतिथियों का स्वागत कर किया गया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डा० जगत कुमार राय ने किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार तिवारी, रामफल प्रधान व निधि भट्टाचार्य ने किया।

उप प्रबन्धक देवाशीष दास, प्रधानाचार्य डॉ० जय प्रकाश पाण्डेय, प्रधानाचार्या प्राइमरी विभाग सुष्मिता गोस्वामी, उप प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार जायसवाल, उपाध्यक्ष साहित्य परिषद दिनेश कुमार तिवारी, डॉ० जितेन्द्र कुमार मिश्र डा० सुषमा श्रीवास्तव, सुनील कुमार सिंह, लालमणि मेजर,  विमल कुमार राव, प्रकाश नारायण सिंह अन्य विद्यालयों से उपस्थित प्रधानाचार्यगण डा० हरेन्द्र कुमार राय, डा० चन्द्रमणि सिंह, प्रभाश कुमार झा, डा० अन्जू राय, डा० पद्मजा शर्मा,  डा० रेनू सिंह, डा० विश्वनाथ दूबे, डा० एन०के सिंह, डा० भगवती धर दूबे, डा० राजेश पाण्डेय डा० उमेश सिंह, डा० प्रतिमा यादव तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments