https://www.purvanchalrajya.com/

दो बाइक के आमने सामने के जोरदार टक्कर में एक को आई गंभीर चोट



पूर्वांचल राज ब्यूरो, महराजगंज  (पल्टू मिश्रा की रिपोर्ट)

घुघली/महाराजगंज।  महराजगंज के भिटौली थाना चौकी शिकारपुर अंतर्गत शिकारपुर के शाही मेडिकल स्टोर्स के सामने लगभग 6 बजे शाम को दो बाइक में आमने सामने की जोरदार टक्कर के कारण रामकरन पुत्र रामसवारे को आई गंभीर चोट के कारण एंबुलेंस से  जिला अस्पताल भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार शिकारपुर शाही मेडिकल स्टोर्स के सामने दो बाइक सवारों के आमने सामने जोरदार टक्कर के कारण दोनो गाड़ी चालक घायल हो गए,जिसमे रामकरन पुत्र रामसवारे मुकाम फर्टिलाइजर गोरखपुर को गम्भीर चोट लगी ।दोनो घायलों को उपचार हेतु एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया जिसमे एक वाहन चालक झिनक पुत्र राजाराम मुकाम भिस्वा विस्मिल टोला चौकी शिकारपुर बताया गया।घटना की सूचना पाते ही चौकी प्रभारी शिकारपुर आर सी वरूण मय फोर्स तथा पी आर वी 112 पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल भेजा।पुलिस ने दोनो वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।

Post a Comment

0 Comments