https://www.purvanchalrajya.com/

बोलेरो टेम्पो की टक्कर में अधेड़ की मौत चार घायल



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट) 

बलिया। नगरा-रसडा मार्ग पर पांडेयपुर चट्टी के पास देर शाम बोलेरो और टेम्पो की जोरदार भिड़त हो गई। जिससे टेम्पो सवार एक अधेड़ की मौत हो गई। जबकि चार महिलाएं घायल हो गई। घायलों को नगरा पीएचसी पहुंचाया गया। जहां घायलों इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अठिलापुर निवासी स्वामीनाथ गुप्ता अपने परिवार की महिलाओं के साथ नैनीताल किसी मांगलिक कार्यक्रम में गये थे। वहां से घर आने के लिये ट्रेन पकड़े। बिल्थरारोड स्टेशन पर उतरने के बाद किराये पर टैंपो कर घर के लिए चल दिए। पांडेयपुर चट्टी के पास रसडा की तरफ से नगरा आ रही तेज रफ्तार बोलेरे से टेंपो की आमने-सामने भिड़त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपों के परखचे उड़ गये। इस घटना में स्वामीनाथ (50), शांति (23), मीना (60), संगीता (30) तथा नेहा (22) बुरी तरह घायल हो गये। सभी घायलों को आनन-फानन में पीएचसी नगरा ले जाया गया। जहां पीएचसी ले जाते समय स्वामीनाथ ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शेष घायलों का इलाज चल रहा है। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। टक्कर के बाद बोलेरो सहित चालक फरार हो गया।

Post a Comment

0 Comments