https://www.purvanchalrajya.com/

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया  

बलिया। गड़वार थाना अन्तर्गत कूकूरहा निवासी 54 वर्षिय व्यक्ति की धक्का लगने से मौत। बताया जा रहा है की रोज की भाती चोगड़ा चिलकहर मार्ग पर लखन राम पूत्र स्व रघुनंदन (54) वर्ष टहल रहे थे की शनिवार की सुबह किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गया जिससे लखन राम वही घायल हो कर छटपटाने लगा। किसी राहगीर के द्वारा कूकूरहा चट्टी पे सूचना देने के बाद लोग वहाँ पहुंचे आनन फानन में गाड़ी से लेकर नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर पहुंचाया जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दी।  लखन राम के पांच लड़की तथा दो लड़के है। जिसमे चार लड़कियों और एक लड़के की शादी कर दिऐ थे बाकी दो शादी करना अभी बाकी है। घटना के बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Post a Comment

0 Comments