https://www.purvanchalrajya.com/

एमएलसी व जिला पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सुल्तानपुर

सुल्तानपुर। एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह व बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से आवास में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जिले के विकास कार्यों की जानकारी दी।साथ ही जिले में विकास कार्य के लिए मांग पत्र भी सौंपा।एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह व बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा ने जिले में हो रहे कार्यों की जानकारी दी व बताया कि कितना कार्य कहां हो चुका है। मुख्यमंत्री को बताया कि इसौली विधानसभा क्षेत्र में अभी कई और कार्य होने हैं। इसके लिए उन्होंने मांग पत्र भी सौंपा है।ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री से उन्होंने शिष्टाचार भेंट की है। इस मौके पर राजनीतिक स्थितियों पर चर्चा की। साथ ही प्रशासनिक चर्चा भी की गई। जिले के विकास कार्य के लिये सीएम का ध्यान आकृष्ट कराया गया है।

Post a Comment

0 Comments