https://www.purvanchalrajya.com/

पीलीभीत के ज़िला अधिकारी ने कक्षा आठ तक के स्कूलों में किया अवकाश घोषित



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, पीलीभीत

पीलीभीत। शीत लहर ठंड के चलते और मौसम विभाग की ठंड के प्रति सूचना के बाद पीलीभीत जिले के जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्ष्कर ने कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। ताकि छोटे बच्चों को ठंड से बचाया जा सके।साथ ही उन्होंने जिले में नगर पालिका से और तहसीलों से सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था को भी कहा साथ रैन बसेरे में यात्रियों बेसहारा निर्धनों को शिफ्ट करने के आदेश दिए हैं।बीते दिनों में बदलते मौसम ने तराई के लोगों को ठंड का एहसास कराना शुरू कर दिया है। दिसंबर के अंतिम दिनों में बढ़ी ठंड से हर कोई बेहाल हो उठा है।ऐसे में नए साल में सर्दी और बढ़ना तय माना जा रहा है। घने कोहरे ने जहां वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है। वहीं, बफीर्ली हवा ने गलन बढ़ा दी है।

Post a Comment

0 Comments