पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के निर्देशन मे अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा योगेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक हरिचरण यादव अपने हमराह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त राजबहादुर सिंह पुत्र स्व जगरनाथ सिंह निवासी ग्राम बसन्तपुर थाना सुखपुरा को जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसकी नियमानुसार तलाशी में अभियुक्त के पास से एक झोले में 1 किलो 250 ग्राम अवैध गाँजा बरामद हुआ। गिरफ्तार व्यक्ति थाने का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त भी है जिसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
0 Comments