https://www.purvanchalrajya.com/

चार वांछित अभियुक्त किए गए गिरफ्तार



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महराजगंज

पुरंदरपुर/महराजगंज। पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में पुरन्दरपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 379/2023 धारा 323/504/304 भादवि० से सम्बंधित 04 नफर वाँछित अभियुक्तगण क्रमश,विक्रम पुत्र भग्गी ,कमलेश पुत्र विक्रम ,शीला देवी पत्नी विक्रम व रीना पत्नी कमलेश साकिनान थरौली बुजुर्ग थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज को मुखवीर की सूचना पर मोहनापुर चौराहे से  दिनांक 15.12.2023 को समय करीब 09.42 बजे गिरफ्तार कर  न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सुनील कुमार वर्मा थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज, का0 हीरालाल थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज,का0 राजेश यादव थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments