https://www.purvanchalrajya.com/

25 हजार का इनामिया अपराधी समेत चार अभियुक्त गिरफ्तार



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट) 

बलिया। इनामिया अपराधी समेत चोरी करने वाले गिरोह के चार अभियुक्त को फेफना पुलिस ने मंगलवार गिरफतार कर पुलिस ने सभी अभियुक्तों को चालान न्यायालय कर दिया गया। फेफना थानाध्यक्ष गजानन्द चौबे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राघवराम यादव, उपनिरीक्षक सागर कुमार रंगू अपने हमराह हेकां. रत्नाकर सिंह, सिपाही विश्वदीप सिंह, सिपाही उमाशंकर द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर सागरपाली रेलवे स्टेशन से चोरी की योजना बना रहे 25 हजार का इनामिया अभियुक्त अमृत कुमार भारती उर्फ चमचम पुत्र नन्दलाल निवासी गोपालपुर सहोदरा थाना कोतवाली उम्र करीब (19) वर्ष, विशाल गोड़ उर्फ आडिटर पुत्र मनोज निवासी गोपालपुर जमुआं थाना कोतवाली, मोहित पासवान पुत्र जितेन्द्र पासवान निवासी दुबहड़ मोड़ थाना दुबहड़ तथा करन वर्मा पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी देवरिया कला थाना फेफना को पुलिस टीम द्वारा दबीश के दौरान घेरकर पकड़ लिया गया। जिनके कब्जे से एक अवैध तमन्चा .315 बोर, एक  जिन्दा कारतूस .315 बोर, चाकू, पेचकस, पिलास, लोहे की राड, तथा मोबाइल भिन्न भिन्न कम्पनियों के बरामद हुआ।

पूछताछ में बताया कि हम लोग मिलकर इन्ही उपकरणों व सामानों से मकान का ताला तोड़कर चोरी करते हैं तथा मोबाइल चोरी कर उन्हे बेचकर अपना खर्च चलाते हैं। सभी लोगों का मुखिया अमृत कुमार भारती उर्फ चमचम है। उक्त के सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments