https://www.purvanchalrajya.com/

सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित पांच लोगों की गई जान

पिता पुत्र बहू सहित एक ही परिवार के पांच लोगों की गई हादसे में जान 



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, छत्तीसगढ़ 

जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले के मुलमुला थाना अंतर्गत पकरिया गांव के चंडीदाई  मंदिर के पास रविवार सुबह 8:00 बजे के बीच शादी समारोह से शादी संपन्न कर अपने घर लौट रहे बलौदा के सोनी परिवार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार सोनी परिवार शिवरीनारायण से शादी संपन्न कर कर अपने गिरी ग्राम बलौदा जा रहे थे। इसी बीच चंडी दाई मंदिर के पास अकलतरा तरफ से आ रहे ट्रक और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें ऑन द स्पॉट चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा था कि ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वही ठोकर होने के बाद कार में आग लग गई जिसे फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाया गया और तत्काल 112 की मदद से दूल्हा को पामगढ़ हास्पिटल ले जाया गया। जहां पर दूल्हा की भी मौत हो गई।  गाड़ी में कुल पांच लोग सवार थे। जिसमें चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी। दूल्हे की स्थिति नाजुक थी। जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन बीच रस्ते में ही उनकी मौत हो गई। बहरहाल पुलिस लाश को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। वहीं पूरे मामले में अभी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। 

आए दिन हो रहे यहां लगातार एक्सीडेंट कई लोगों की जा चुकी है अभी तक जान...

परिवार बसाने की थी तैयारी लेकिन इश्वर को कुछ और ही मंजूर था....

दूल्हा दुल्हन सहित उनके परिवार के लोग शादी संपन्न करा कर एक नवजीवन में प्रवेश करने के लिए अपने घर आ रहे थे लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। एक ही झटके में पूरा परिवार बिखर गया। बलौदा क्षेत्र में एक ही घर के पांच लोगों की मृत्यु के बाद गम का माहौल बना हुआ है। वही परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है

Post a Comment

0 Comments