https://www.purvanchalrajya.com/

खोया हुआ पर्स पाकर खिल उठा चेहरा



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी ( प्रधान संपादक कृष्णा पंडित की कलम से)

वाराणसी। कोई जरूरी कागजात खो जाता है तो निश्चित तौर पर घबराहट के साथ-साथ बहुत बेचैनी होती है और उसका दुरुपयोग होने का भी भय ! व्यक्ति ईश्वर को बारंबार विनती करता है की किसी तरीके से मेरा खोया हुआ सामान मुझे वापस मिल जाता तो बहुत कृपा होती और हे ईश्वर मिला दीजीए,कई बार तो इस तरीके की मन्नते भी कर दी जाती है कि आपको लड्डू चढ़ाएंगे या अन्य कोई अन्य सामग्री बस मिल जाए ! आज ड्यूटी के दौरान सिगरा अंतर्गत रथयात्रा चौराहे के पास टी एस आई गंगेश्वर मिश्र को एक पर्स मिला जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, तीन एटीएम कार्ड और जरूरी कागजात के साथ कैश 2360 रुपए थे साथ में एक बैंक की पर्ची थी जिस पर विवेक चक्रवर्ती जी का मोबाइल नंबर लिखा था तत्काल मिश्रा जी ने संपर्क कर उनको पर्स और सारे डॉक्यूमेंट लौटा दिया!जिससे खोए हुए सामान मिलने के बाद रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी विवेक चक्रवर्ती के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं था उन्होंने सादर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और वाराणसी पुलिस के लिए ढेर सारी बधाई प्रेषित किया !!

Post a Comment

0 Comments