https://www.purvanchalrajya.com/

अज्ञात कारणों से लगी आग में झोपड़ी समेत सब कुछ जलकर राख



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया 

दुबहड़/बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर दियर नई बस्ती ब्यासी में झोपड़ी में शनिवार की देर रात को अचानक अज्ञात कारणों से आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान सहित नगदी जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। किसी तरह झोपड़ी में फंसे पती पत्नी तथा भैंस को बाहर निकाला गया। बताते चले कि रमन गोंड पुत्र स्वर्गीय बहाल गोंड झोपड़ी में अपना गुजारा करते थे। अचानक शनिवार की देर रात को आग लगने से झोपड़ी में रखा सारा सामान पलंग,चौकी, चारपाई, कपड़ा, बर्तन, अनाज सहित तीस हजार रु नगदी तथा तथा पास के घर विशु यादव पुत्र स्व धाना यादव के घर का दरवाजा सहित भूसा एवं अनाज जलकर राख हो गया। वहीं पीड़ित परिवार रमन गोंड ने बताया की हम और हमारी पत्नी मेहनत मजदूरी करके अपना भरण पोषण करते हैं। हमारा कोई बाल बच्चा नहीं है। रोज की भांति हम दोनों पति और पत्नी खा पीकर सो रहे थे कि अचानक अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई। पास के घर में सो रहे विशु यादव ने मेरे घर से आग की लपटों को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों के सहयोग से मुझे और मेरी पत्नी को और मेरी एक भैंस को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। देखते ही देखते देखते ही देखते आग ने हमारी गृहस्थी का सारा सामान जल गया। झोपड़ी में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन सहित नगदी रुपए जलकर खाक हो गए। ग्राम प्रधान भुवर यादव ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही उन्होंने लेखपाल, तहसीलदार तथा दुबहड़ थाना को इस घटना की जानकारी दी।

Post a Comment

0 Comments