पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महाराजगंज
निचलौल। जनपद महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के झुलनीपुर नहर मार्ग पर टिकुलहिया गांव के सामने शुक्रवार दोपहर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली बकरी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इस हादसे में चालक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, निचलौल थाना क्षेत्र के टिकुलहिया गांव निवासी मैतुल्लाह (30) निचलौल शहर स्थित एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से ट्रैक्टर-ट्रॉली पर गिट्टी लेकर करमहिया गांव जा रहा था। झुलनीपुर नहर मार्ग स्थित टिकुलहिया गांव के पास सामने अचानक बकरी आ गई। उसे बचाने के चक्कर ट्रैक्टर-ट्रॉली नहर में जा गिरी, जिससे मैतुल्लाह की मौत हो गई। इस बाबत थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रधान यादव ने कहा कि हादसे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम पहुंच घटनास्थल का जायजा ले ली है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पांच माह की गर्भवती है मृतक की पत्नी नाजमा...
मैतुल्लाह वाहन चलाकर पत्नी नाजमा खातून और दो बेटे इसकदर (7) तथा फैजाल (3) का पालन पोषण करता था। घटना को कोसते हुए पड़ोसियों ने कहा कि मैतुल्लाह की पत्नी नाजमा पांच माह की गर्भवती है। तीसरा बच्चा होने से पहले ही उसके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
0 Comments