https://www.purvanchalrajya.com/

जिला स्तरीय उद्योग बंधु की हुई बैठक

व्यापारियों/उद्यमियों के प्रति सहयोगात्मक रूख अपनाया जाये और उद्यमियों के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण समय से किया जाये: अपर जिलाधिकारी 



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सोनभद्र (श्याम अग्रहरि की रिपोर्ट)

सोनभद्र। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सुभाष चन्द्र यादव ने कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में गुरुवार को जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक की। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ने कहा कि जिले में उद्योग बन्धुओं से जुड़े मामलों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाये व्यापारियों/उद्यमियों के प्रति सहयोगात्मक रूख अपनाया जाये और उद्यमियों के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण समय से किया जाये,ताकि अधिक से अधिक रोजगार के साधन सृजित हों और उद्यमी भी अपने उद्योग को बेहतर तरीके से संचालित करते रहें। उन्होंनेे  मौके पर मौजूद जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन उद्यम अधिकारी आर०पी० गौतम को निर्देशित किया कि लघु एवं सीमान्त उद्योग को स्थापित करने हेतु जो भी आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उन आवेदन पत्रों का निस्तारण बैंकर्स से समन्वय स्थापित करते हुए सुनिश्चित कराया जाये, इस दौरान उन्होंने कहा कि व्यापारी बन्धुओं के माध्यम से लोगों को आसानी के साथ उचित दर पर ज़रूरत के सामान मिले और रोजगार के अवसर भी बढ़े। बैठक में उन्होंने निवेश मित्र सिन्गल विंडो, श्रम विभाग से सम्बन्धित प्रकरण, स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन से सम्बन्धित प्रकरण, प्रदूषण नियंत्रण सम्बन्धी प्रकरण, फायर सर्विसेज, विद्युत भार सम्बन्धी नये प्रकरण, विद्युत सुरक्षा, खाद सुरक्षा एवं दवा प्रशासन, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्य मंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद-एक उत्पाद, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि की समीक्षा की और सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, लीड बैंक प्रबन्धक प्रवीण सिंह, उपायुक्त रोजगार प्रोत्साहन राजधारी प्रसाद गौतम, जिला कृषि अधिकारी  हरिराम मिश्रा, व्यापारिकगण, उद्योग बन्धुगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments