https://www.purvanchalrajya.com/

जिलाधिकारी ने 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा

निर्माण कार्य पूरा न करने वाली कार्यदाई संस्थाओं पर होगी करवाई: जिलाधिकारी



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट) 

बलिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली एवं 50 लाख से अधिक लागत वाली निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कार्यदायी संस्थाओं के मुख्य अधिकारी सम्मिलित रहे। इस बैठक में पिछले माह से वर्तमान माह तक की भौतिक रिपोर्ट का आकलन किया गया। कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के कार्यों में लिगेसी वेस्ट के निर्माण कार्य में भौतिक प्रगति धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सीएन्डडीएस के अधिशासी अभियंता को शो काज नोटिस जारी करने और संस्था के प्रमुख सचिव को चिट्ठी लिखने का निर्देश दिया। इसी प्रकार यूपीपीसीएल के कार्यों की समीक्षा में राजकीय आईटीआई नवानगर और इब्राहिमाबाद के बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के परिसर में अनुसूचित जनजाति के छात्र/छात्राओं हेतु 100 छात्रों की क्षमता के छात्रावास का निर्माण कार्य,और जनपद के विभिन्न थानों में हॉस्टल, वैरक व विवेचना कक्ष जैसे निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनबरसा में विद्युत कनेक्शन का का कार्य,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा स्वीकृत जनपद बलिया में ड्रग वेयरहाउस के अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया। यूपीआरएनएसएस के निर्माण कार्यों में प्राचीन मठ बिसौली का सुंदरीकरण, वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम के नवीनीकरण और जीर्णोद्धार के कार्य सहित अन्य कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उत्तर प्रदेश जल निगम के अधिशासी अभियंता ने बताया कि वर्तमान में जल निगम से संबंधित कुल 55 परियोजनाएं जनपद में निर्माणाधीन है जिनमें से 29 का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने जनपद में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा सरकार के मानक के अनुरूप और गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए निर्माणाधीन विकास कार्यों को तय समय में हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में लापरवाही करने वाली कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को चेतावनी दी और कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को तय समय में पूरा न करने पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और इसकी रिपोर्ट शासन में भी भेजी जाएगी। इस बैठक में जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र , जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारियों सहित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments