पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने विद्यालय निरीक्षण के दौरान ही पास स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय शंकरपुर का भी निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका चेक किया तो पाया कि एक डॉक्टर बिना प्रार्थना पत्र दिए अनुपस्थित मिला,इस पर जिलाधिकारी ने उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने वहां उपस्थित कुछ पेशेंट से चिकित्सालय में सही दवाओं के मिलने, डॉक्टरों की उपस्थिति समय से चिकित्सालय खोलने आदि के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने साकारात्मक जवाब दिया और कहा कि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित होती है।
0 Comments