पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
परतावल/महराजगंज। महराजगंज जिले के विकासखंड परतावल के ग्राम पंचायत जद्दू पिपरा में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक कर सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी व पनियरा के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2014 से पहले का भारत आज बदल चुका है। ऑर्गेनिक खेती करने का सलाह दीया गया और आर्गैनीक खेती करने के तरीके को समझाया गया जबकि आर्गेनिक खेती से होने वाले हानी व लाभ के बारे मे बताकर ड्रोन से छिड़काव कर के भी दिखाया गया। ग्राम पंचायत जद्दू पिपरा के कंप्युटर सहायक नसीमा खातून ने भी इस मुहिम कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान जमीरउल्लाह खान, ग्राम विकास अधिकारी विवेक पटेल, आँगनवाडी कहकसा,रोजगार सेवक मोहन कन्नौजिया,आशा रेखा भारती, प्रेम लता,अन्य गांव से जुड़े पंचायत सहायक आफरीन खातून,अंजुमन साहनी व ग्रामवासी उपस्थित रहें।
0 Comments