पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
महराजगंज। महराजगंज में नौतनवां से गोरखपुर चलने वाली ट्रेन के शौचालय में युवक का शव फंदे से लटका मिला है। शौचालय का दरवाजा तोड़ कर पुलिस ने शव को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि नौतनवां से गोरखपुर चलने वाली पैसेंजर गाड़ी के कोच नंबर 178036 के शौचालय में मिले अज्ञात युवक का शव देखते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस जांच में जुटी हुई है।
बताते चले कि गोरखपुर से नौतनवां के लिए चलने वाली गोरखपुर नौतनवा एक्सप्रेस में रविवार की रात जैसे ही नौतनवा स्टेशन पहुंची। ट्रेन के एक कोच में स्थित शौचालय में एक व्यक्ति की मौत होने की यात्रियों ने सूचना दी। इस पर रेलवे पुलिस ने कोच की जांच की तो शौचालय अंदर से बंद मिला।
रेलवे पुलिस के जवान के मुताबिक ट्रेन के प्लेटफॉर्म पहुंचने के बाद यात्रियों ने बताया कि कोच न. 178036 का शौचालय अंदर से बंद है। किसी तरह शौचालय में झांक कर देखा गया तो एक व्यक्ति की लाश दिखाई दी। इसके बाद कोच को बंद कर दिया गया।
कोच के शौचालय में एक व्यक्ति की लाश होने की सूचना नौतनवा पुलिस को तथा आनंद नगर रेलवे पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने शौचालय का दरवाजा तोड़ कर बाहर निकाला और जांच में जुटी हुई है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।
0 Comments