पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
महराजगंज। महराजगंज के नौतनवा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मुडिला गांव के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है। शव चंडीस्थान और मुडिला के बीच में नौतनवा थाना क्षेत्र में गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग NH 24 के किनारे पड़ा था।
मृतक की पहचान सुदर्शन पुत्र मोतीलाल ग्राम सिहोरवा, थाना नौतनवां के रूप में हुई है। शव मिलने की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष नौतनवा मनोज कुमार राय ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए गहनता से जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए पीएम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नौतनवा मनोज कुमार राय ने बताया कि मृतक व्यक्ति मंदबुद्धि का था और काफी दिनों से भटक रहा था। उन्होंने बताया कि देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि रात में किसी वाहन की चपेट में आने से दुर्घटना हो गई और कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई।
0 Comments