https://www.purvanchalrajya.com/

सीआरसी गोरखपुर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का हुआ आयोजन



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, गोरखपुर 

गोरखपुर। सीआरसी  द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर सीआरसी गोरखपुर द्वारा दिव्यांगता पुनर्वास के क्षेत्र में नारा लेखन, दिव्यांगजन जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक एवं ट्राई साइकिल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिव्यांगजनों का  उत्साह और उमंग दर्शनीय था। आज के इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन गोरखपुर के जिला विकास अधिकारी श्री राजमणि वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि श्री हरेंद्र कुमार व महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती कृष्णा चटर्जी उपस्थित रही। सीआरसी गोरखपुर के निदेशक श्री जितेंद्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आम जनता की जागरूकता ही दिव्यंगता  की बेडियो को तोड़ने का काम कर सकती है। आमजन जितना जागरूक होगा दिव्यांगजनों का उतना ही  सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक पुनर्वसन हो पाएगा। सीआरसी गोरखपुर मंत्रालय की मनसा के अनुरूप दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में विनिर्दिष्ट 21 प्रकार की दिव्यांगता पुनर्वास सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का काम कर रहा है। इसमें दिव्यांगजन अभिभावकों एवं आम जनता का महत्वपूर्ण भूमिका है। दिव्यांगजन ट्राई साइकिल दौड़ में शामिल शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। जिसमें राकेश कुमार प्रथम,देवेंद्र शर्मा द्वितीय तथा शैलेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं सीआरसी गोरखपुर के निदेशक द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर से विश्वविद्यालय चौराहा, आरटीओ ऑफिस होते हुए एक जन-जागरूकता रैली का संचालन भी किया गया साथ ही साथ प्रशिक्षु अध्यापकों द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए आम जनता को दिव्यांगता के प्रति उनकी सोच में बदलाव हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments