https://www.purvanchalrajya.com/

सीओ कादीपुर और करौंदीकला थानाध्यक्ष पर पुलिसिया दबंगई का आरोप



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सुल्तानपुर 

सुल्तानपुर। सीओ कादीपुर शिवम मिश्रा और करौंदीकला थानाध्यक्ष अकरम खान पर पुलिसिया दबंगई दिखाने का आरोप लगाया जा रहा है। दीवार गिरने की धमकी देने और घंटे तक थाने में अवैध रूप से बैठने के मामले में अनाधिकृत दबाव बनाने पर अधिवक्ताओं ने दिया एसपी सोमेन वर्मा को ज्ञापन। बार एसोसिएशन सचिव आर्तमणि मिश्र के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन को एसपी ने लिया संज्ञान। पुलिस अफसरों की कार्यशैली की जांच करने का अधिवक्ताओं को दिया आश्वासन। करौंदीकला थानाक्षेत्र अंतर्गत अमरेमऊ गांव से जुड़ा मामला। कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन के दौरान ज्ञापन देकर अधिवक्ताओं ने उठाई निष्पक्ष कार्रवाई की मांग।

Post a Comment

0 Comments