पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, झारखंड (अजय कुमार चौबे की रिपोर्ट)
पलामू/झारखंड। पलामू बेतला नेशनल अभ्यारण्य के केचकी पिकनिक स्पॉट पर बर्थडे पार्टी में संवेदक द्वारा चार राउंड फायरिंग कर दहशत उत्पन्न कर दी गयी। विदित हो की इस अभ्यारण्य में सफेद बाघ का विशेषता है। अब बाघों के अभ्यारण्य में भी आग्नेयास्त्र गरजने लगी है।जानकारी के अनुसार केचकी में भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता के बेटे की बर्थडे पार्टी थी। बर्थडे पार्टी में मेदिनीनगर शहर के संवेदक व अन्य लोग शामिल हुए थे। पुलिस के अनुसार किसी बात को लेकर संवेदक रणधीर पाठक व संवेदक रमेश चौधरी के बीच बहस हो गयी। इसके बाद संवेदक रणधीर पाठक ने रमेश चौधरी को लक्ष्य कर फायरिंग कर दी। जिसमें वह बाल-बाल बच गया। बरवाडीह पुलिस ने बताया कि केचकी पर्यटक स्थल में देर शाम बर्थडे पार्टी मनायी जा रही थी। इसी क्रम में दो संवेदकों के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गयी। विवाद काफी बढ़ गया। इस दौरान संवेदक रणधीर पाठक ने पिस्तौल निकाल कर तीन फायर एवं एक फायर बड़े हथियार से की गयी है। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता महेंद्र राम सहित संवेदक रणधीर पाठक एवं अविनाश जायसवाल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है। इस बात की जांच की जा रही है कि जिस पिस्टल से गोली चलायी गयी है, वह लाइसेंसी है या नहीं! आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
0 Comments