पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
महाराजगंज। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत निचलौल विकास खंड के ग्राम पंचायत ठूठीबारी स्थित सड़कहवा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्थानीय लोगों को केंद्र व राज्य सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए आवास, शौचालय के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया।वहीं स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की गई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत लोगों में प्रचार-प्रसार के लिए शनिवार को ठूठीबारी में पहुंचे मोदी गारंटी योजना एलईडी वैन का लोगो ने स्वागत किया। बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को एलईडी वैन के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस दौरान ठूठीबारी के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न तरह के नाटक प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाही लूटी। वही पीएम आवास व शौचालय के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया है।
उक्त कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पाल सिंह व दुर्गा प्रसाद गुप्त ने लोगों ने बताया कि विकसित भारत संकल्प मिशन के तहत सभी को उनकी मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिलना चाहिए क्योंकि सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं सभी पात्र लाभार्थियों के लिए संचालित की जा रही है। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के तहत बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ सभी को दे रही है।
इस दौरान बृजनंदन यादव, नोडल संतोष वर्मा, ग्रामप्रधान अजीत कुमार, सचिव पिंटू रौनियार, समाजसेवी गुड्डू यादव, रोजगार सेवक दुर्गेश कुमार, विजय पाण्डेय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन गोपाल गुप्त व विश्वंभर पाठक सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।
0 Comments