पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
महराजगंज। जिला अस्पताल में चाहे एक्सरे कराना हो या फिर लैब में जांच, मरीज को दुश्वारियां झेलनी पड़ती हैं। दोपहर 12 बजे के बाद जांच के लिए पहुंचने वाले मरीजों को दूसरे दिन आने के लिए कहा जाता है। जरूरत होने पर मरीज बाहर से जांच करते हैं। यह समस्या हर रोज होती है। औसतन एक दिन जिला अस्पताल की ओपीडी में 800 मरीज पहुंचते हैं। इसमें करीब 300 से अधिक मरीजों को जांच कराने के लिए लिखा जाता है। जांच की संख्या बढ़ने पर लैब पर बोझ बढ़ जाता है।
मंगलवार को जिला अस्पताल में आए नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि एक दिन पहले एक्स-रे कराने आया था लेकिन नहीं हो पाया, इस वजह से दूसरे दिन आया हूं। उनके पास में खड़े तमाम मरीजों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि जांच के लिए संख्या बढ़ने पर दूसरे दिन आने के लिए कहा जाता है। लैब में शुगर की जांच कराने आईं संगीता देवी ने बताया कि भीड़ के कारण जांच नहीं हो पाई। इस वजह से वापस जाना पड़ रहा है। दूसरे दिन आकर जांच कराना पड़ेगा। इसी तरह से अन्य मरीज जांच के लिए आए थे। सुभावती देवी ने बताया कि रिपोर्ट देर से मिली तो डॉक्टर के ओपीडी का समय समाप्त हो गया था, इस वजह से दूसरे दिन रिपोर्ट दिखाने आई हूं।
इस बाबत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एपी भार्गव ने बताया कि सभी मरीजों की जरूरत के अनुसार अस्पताल में एक्स-रे व जांच की सुविधा उपलब्ध है। प्रयास यही रहता है कि समय से सबकी जांच की जाए। अगर कहीं लापरवाही मिली तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments