विश्वकेतु यादव ने कार्यालय में जड़ा ताला, समर्थकों सहित कार्यालय के सामने दिया धरना
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, संतकबीरनगर
संतकबीरनगर। जनपद में जिला पंचायत कार्यालय को भ्रष्टाचार का अड्डा बता दिया अध्यक्ष बलराम यादव की पार्टी से जुड़े एक सदस्य विश्वकेतु यादव ने कहा अध्यक्ष और अपर मुख्य अधिकारी मिल कर विभाग में पलीता लगा रहे हैं। विकास कार्यों के लिए शासन से मिले धनराशि को कमीशन लेकर रेवड़ी की तरह बांट रहे हैं। जिला पंचायत सदस्यों के साथ भेदभाव हो रहा है। सदस्यों के प्रस्ताव को दर किनार कर सरकारी धनराशि ऐसे प्रोजेक्ट पर खर्च किया जा रहा है, जहां आवश्यकता ही नहीं है। कार्यालय खुलते ही जिला पंचायत सदस्य विश्वकेतु यादव अपने समर्थकों को लेकर कार्यालय पर पहुंच कर कमरे से ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया और कमरे में ताला जड़ दिया तथा धरने पर बैठ गए। हालांकि जिला पंचायत में भ्रष्टाचार की बू शुरू से ही आ रही थी। लेकिन विरोध करने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पा रहा था। अभी कुछ महीने पहले शासन से जनपद में अमृत सरोवर के लिए सुंदरीकरण हेतु करोड़ों रुपए जिला पंचायत को मिला, लेकिन अमृत सरोवर का बजट जिला पंचायत के अध्यक्ष ने विधायक के प्रस्ताव पर बांट दिया।
0 Comments