https://www.purvanchalrajya.com/

अवैध कच्ची शराब बनाने वाले अवैध तमंचा संग अभियुक्त गिरफ्तार



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट) 

बलिया। पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को नरही थाना के उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद उपाध्याय अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र गस्ती में थे। इसी दौरान दौरान मुखबिर की सूचना पर बड़काखेत गंगा नदी के किनारे के पास से अभियुक्तग दुर्गेश राम पुत्र मिठ्ठू राम निवासी कोट मझरिया थाना नरही तथा राज नरायन उर्फ युगुल पुत्र हरिहर यादव निवासी इच्छा चौबे का पुरा थाना नरही को पुलिस ने हिरासत में लिया। जिनके कब्जे से दो जरिकेन में 20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब व एक झोले में डेढ़ किलो यूरिया, डेढ़ किलो नमक, फिटकरी, नौशादर व एक अवैध तमन्चा .315 बोर बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया।

Post a Comment

0 Comments