पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया
बलिया। नगरा थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र थानाध्यक्ष नगरा बलिया के कुशल नेतृत्व में को उपनिरीक्षक समरेन्द्र कुमार मिश्र अपने हमराही हेका. सूरज गिरी के साथ मंगलवार को पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को मुखवीर की सुचना पर अभियुक्त पवन कुमार राव पुत्र रामाशंकर राव निवासी इन्द्रौली मलकौली थाना नगरा को सुजनापुर मोड़ के पास से पुलिस ने गिरफतार कर लिया। अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया।
0 Comments