https://www.purvanchalrajya.com/

डीसीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चोरी का 15 बाइक बरामदगी पर रामनगर पुलिस को 20 हजार रू का दिया इनाम

 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी (अजय कुमार चौबे की रिपोर्ट)

वाराणसी। वाराणसी के रामनगर थाना में काशी जोन के डीसीपी आरएस गौतम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चोरी का 15 बाइक बरामद करने मामले में रामनगर थाना के प्रभारी इंचार्ज सहित पुलिस टीम को उत्साहवर्धन किया है। डीसीपी ने कमिश्नरेट रामनगर पुलिस को बाइक चोरी मामले में अबतक बड़ी सफलता बताया । तथा अंतर्जनपदीय चोरों को बाईक काटकर अलग-अलग पार्ट्स दुकान पर सप्लाई करने मामले का उद्भेदन किया है। डीसीपी आरएस गौतम ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर रामनगर प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय अपने टीम के साथ चोरी के बाइक के साथ दो चोर को गिरफ्तार करने मामले में पुलिस टीम को 20 हजार रूपए का पुरस्कार दिया है। प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय को इसी तरह के बेहतर कार्य करने के लिए डीसीपी ने उत्साहित किया।


डीसीपी ने बताया कि 15 लाख रुपए की वाहन की बरामद काशी जोन के लिए एक बहुत बड़ी सफलता है। तथा गिरफ्तार बाईक चोर क्रांति राजभर उर्फ दिनेश निवासी हरहुआ थाना रोहनिया, हैदर अली उर्फ टाटा निवासी गरोडिया थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर के निशानदेही पर नौ मोटरसाइकिल, दो एक्टिवा स्कूटी एवं चार बाइक का चेचिस नंबर सहित कटी हुई पार्ट्स बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि हैदर अली ने बताया कि हम लोगों ने दो दिन पहले मिलकर चेतगंज पानदरीबा से दो बाइक चुराए थे। तथा वहां से अयान के घर छुपा कर रख दिया गया था। इन बाइक को काटने के लिए जैसे ही लेकर जा रहे थे। किसी बीच में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस बाइक बरामद की एवं चोरों की गिरफ्तारी रामनगर प्रभारी इंचार्ज भरत उपाध्याय, उप निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, अमित कुमार त्रिपाठी , कांस्टेबल रविंद्र कुमार सिंह, गौरव भारती, विनय कुमार सिंह, शिव बाबू पाल सहित सभी टीम को डीसीपी आरएस गौतम ने प्रोत्साहित किया है। उन्होंने बताया कि बाइक चोर गिरोह को स्पीडी ट्रायल चलकर सजा दिलाया जाएगा। वहीं उनकी संपत्ति को जप्त की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments