https://www.purvanchalrajya.com/

अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट) 

बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के रुद्रपुर गयघाट के पास सोमवार की रात करीब ढाई बजे अज्ञात वाहन की टक्कर में बारात से लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवकली निवासी मनोज वर्मा (40) पुत्र रघुनाथ वर्मा तथा जितेंद्र वर्मा (35) पुत्र जगदयाल वर्मा के साथ अपने रिश्तेदारी हल्दी थाना क्षेत्र के बादिलपुर (पोखरा ) निवासी स्वर्गीय सूर्यनाथ वर्मा के लड़के की बारात में सोमवार की रात चकिया-जमालपुर गए थे। बारात से दोनो अपनी डी - लक्स बाइक से लौटते समय रात्रि करीब ढाई बजे रुद्रपुर-गायघाट पहुंचे ही थे कि बलिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने आगे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों व स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची हल्दी पुलिस ने दोनों मृतकों के शव व मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर हेलमेट नहीं मिला है। बाइक में टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments