एक युवक की हुई मृत्यु तथा दो की हालात गंभीर
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महाराजगंज/घुघली। (पल्टू मिश्रा)
जनपद महाराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र के एन एच 730 पर भिटौली थाने से महज 100 कदम दक्षिण धर्मपुर में रविवार दिन में लगभग 1:00 बजे एक प्राइवेट बस जो बोदरवार,कुशीनगर से महाराजगंज बारात का सट्टा करने जा रही थी की महाराजगंज से गोरखपुर की तरफ जा रही एक पिकअप बीच में आए दो बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में आपस में जोरदार टक्कर हो गई जिससे भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी दुर्गेश 18 वर्ष,सेमरा राजा निवासी प्रिंस चौधरी 17 वर्ष एवं पिकअप के ड्राइवर महराजगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के महुअवां निवासी प्रेमसागर 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए । बस और पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई एवं मौके पर बाइक सवार दोनों युवक छटपटाने लगे। पिकअप का ड्राइवर गाड़ी में फंसा हुआ था। कड़ी मशक्कत के बाद भिटौली पुलिस ने पिकअप ड्राइवर प्रेमसागर को स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी से बाहर निकाला ।मौके पर पहुंची भिटौली पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल परतावल भेजा गया जहां पर चिकित्सकों ने प्रिंस चौधरी को मृत घोषित कर दिया एवं गंभीर रूप से घायल दुर्गेश जायसवाल एवं पिकअप ड्राइवर प्रेम सागर को स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज स्थानांतरित कर दिया। इलाज के दौरान घायल धरमपुर निवासी दुर्गेश की भी मौत हो गई।इस बाबत थाना अध्यक्ष रामाज्ञा सिंह ने कहा कि अभी किसी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। सबसे अहम बात तो यह है कि ये प्राइवेट विद्यालय छुट्टी के दिन भी अपने व्यवसाय चलाने में जुटे है।
0 Comments