पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया
दुबहर/बलिया। गंगा सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा महोत्सव में पधारे बतौर मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त एवं विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर भाजपा के जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक संजय यादव ब्लॉक प्रमुख कन्हैया जी सिंह, शशांक शेखर तिवारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मृत्युंजय तिवारी, दिनेश पाठक, विजय प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय पांडेय, श्याम सुंदर उपाध्याय सहित सभी अतिथियों को गंगा सेवा समिति के संयोजक डॉ. बृकेश पाठक, अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, सचिव आदित्य नारायण पाठक, स्वागताध्यक्ष अरुणेश पाठक, गणेश जी सिंह आदि लोगों ने स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। साथ ही गंगा महोत्सव में सभी कलाकारों को गंगा सेवा समिति के सदस्यों ने बारी-बारी से मंच पर स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गंगा सेवा समिति के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। गंगा महोत्सव में पतित पावनी मां गंगा की दिव्य महाआरती श्री महत्पालेश्वर हरिप्रपन्न संस्कृत महाविद्यालय सहतवार के दर्जनों बटुकों ने वैदिक मंत्रोचार एवं शंखनाद के साथ ही मनमोहक मा गंगा की भव्य आरती की। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य अखिलेश राय सहित राहुल दुबे, संकट मोचन उपाध्याय, एस एस ओझा के वैदिक मंत्रोचार एवं शंख ध्वनि ने पूरे वातावरण को भक्तिमय में बना दिया। जहां लोग खड़े हो कर बीच-बीच में हर हर गंगे, हर हर गंगे का जयकारा लगाते रहे।
0 Comments