https://www.purvanchalrajya.com/

चोरी करने वाले गिरोह के सात अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से दो अवैध तमंचा बरामद



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट) 

बलिया। पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में फेफना पुलिस टीम के उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव, हेका. रत्नाकर सिंह, हेका. जयकिशुन पाल तथा उपनिरीक्षक सागर कुमार रंगू अपने हमराहियों के साथ मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम कटरिया सरकारी ट्यूबेल के पास से चोरी की योजना बना रहे अभियुक्तगण अंगद कुमार पुत्र रंग बहादुर राम ग्राम भीखमपुर थाना फेफना उम्र करीब (24) वर्ष, सद्दाम हुसैन पुत्र दिलशाद अहमद ग्राम वैना थाना फेफना  उम्र करीब (28) वर्ष, गोलू अली पुत्र जौहर अली ग्राम हैदरचक थाना फेफना उम्र करीब (22) वर्ष, प्रिंस कुमार पुत्र विनोद कुमार ग्राम बजहा थाना फेफना उम्र करीब (19) वर्ष, रहमान पुत्र शौकत ग्राम हैदरचक थाना फेफना उम्र करीब (19) वर्ष, अभय पुत्र संतोष राम सा बन्धैता थाना फेफना उम्र करीब (19) वर्ष तथा अमित यादव पुत्र विरेन्द्र यादव निवासी भीखमपुर थाना फेफना उम्र करीब (19) वर्ष को पुलिस टीम द्वारा दबिस के दौरान घेरकर पकड़ लिया गया। जिनके कब्जे से दो नायाजय तमंचा, कारतूस के साथ चाकू बरामद हुआ। उक्त के सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments