https://www.purvanchalrajya.com/

ठगी के शिकार बने रामसमुझ ने दी थाने में तहरीर

अज्ञात युवक द्वारा ठगी के जांच में जुटी पुलिस


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महाराजगंज/ घुघली।

जनपद महराजगंज के पनियरा थाना अंतर्गत ग्राम सभा कमसिन बुजुर्ग  रामसमुझ पुत्र बुढ़ऊ पनीयरा पूर्वांचल बैंक से अपने खाते से 10हजार रूपये सौ सौ के नोट निकले। ज्यों ही रामसमुझ बैंक से बाहर आए उसी समय एक अज्ञात ठग रिश्तेदार का हवाला देकर,अपना पता स्वास्थ्य केंद्र के बगल में आवास बताया।झूठा रिश्ता बताकर अज्ञात युवक उनसे सौ सौ के नोट अपने 5सौ के नोट से बदलने के बहाने रामसमुझ के दश हजार रूपये लेकर भाग निकला ।अब बेचारे रामसमुझ हक्का बक्का रह गए।ठग को पहचान भी नहीं पाए।इसके बाद रामसमुझ ने अपने निकट थाने में एक तहरीर के माध्यम से पुलिस अवगत कराकरअपनी सारी बात भी बताए।जानकारी पाकर पुलिस तत्काल अज्ञात ठग के फिराक में लगी हुई है।

Post a Comment

0 Comments