मथुरा एवं काशी की देव भूमि के कण-कण में भगवान का होता है वास
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी (मुकेश पाण्डेय की रिपोर्ट)
वाराणसी। दिन गुरुवार के दिन वाराणसी दुर्गा कुंड स्थित आनंद पार्क में अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों द्वारा बैठक कर आगामी 6 दिसंबर शौर्य दिवस के अवसर पर मथुरा और काशी में होने वाले भव्य जलाभिषेक की रुपरेखा तैयार की गई।
उक्त अवसर पर पर महासभा के पूर्वांचल अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय ने बताया कि मथुरा एवं काशी की देव भूमि के कण-कण में भगवान का वास होता है। यहां कान वातावरण ईश्वर के प्रति स्नेह पैदा करता है अतः आगामी 6 दिसंबर शौर्य दिवस के अवसर पर यहां के हर एक मंदिर में जलाभिषेक किया जाएगा। जिलाध्यक्ष विशाल नारायण सिंह ने बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा हिंदुत्व के लिए काम करता है। जिसका उद्देश्य ही राष्ट्र की भलाई एवं हिंदू धर्म का उत्थान है जहां भी रात सेवा की बात होती है अखिल भारत हिंदू महासभा सदैव आगे रहता है।
उक्त मौके पर राजेश केशरी, सुनीता अग्रवाल, लक्ष्मी जादवानी, प्रियमब्दा मिश्रा, संतोष कुमार सिंह, प्रदीप सोनी कृष्ण मोहन पांडे, राकेश कुमार त्रिपाठी, अखिलेश कुमार पांडेय, शिव शंकर पटेल आदि उपस्थित रहे।
0 Comments