https://www.purvanchalrajya.com/

बलिया महोत्सव में बलिया के रंगकर्मियों का अपमान

जिला प्रशासन का मिस मैनेजमेंट, संकल्प के संघर्ष का एक लम्बा इतिहास: अशीष त्रिवेदी



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)

बलिया। बलिया महोत्सव के पहले दिन संकल्प के कलाकारों अचानक बार बार फोन करके मंच से प्रस्तुति देने हेतु जिला प्रशासन की तरफ से आमंत्रित किया गया। बहुत कम समय में तैयारी करके जो समय मिला था उससे थोड़ी देर पहले ही कलाकार कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। वहां पहुंचने के बाद जब कार्यक्रम शुरू करने की बात आई तो कोई साउंड सिस्टम ही नहीं था। जो साउंड सिस्टम था वो मशहूर सूफी गायक कैलाश खेर के लिए सेट हो गया था। साउंड इंजीनियर ने कहा कि अब हम इसे डिस्टर्ब नहीं कर सकते। इस बात से जिला प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन जिला प्रशासन के लोग एक घंटे तक इधर उधर फोन करते रहे और अंततः हाथ खड़े कर दिए। कार्यक्रम रद्द हो गया और हम लोग वापस आ गए। संकल्प के सचिव रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी ने बताया कि उसी दिन से यह ख़बर चल रही है कि बलिया के कलाकारों को अपमानित किया गया। यहां यह बताना जरूरी समझता हूं कि कि ये जिला प्रशासन का मिस मैनेजमेंट रहा इसके लिए जिला प्रशासन को खेद प्रकट करना चाहिए। अब जहां तक मान अपमान की बात है तो संकल्प के संघर्ष का एक लम्बा इतिहास रहा है । इसे बलिया की जनता का जितना प्यार और स्नेह मिला है वह प्रशासन के लोगो और राजनीतिज्ञों द्वारा किए गए मान सम्मान से बहुत ऊपर है। हम बलिया की जनता के लिए कार्यक्रम करते हैं और बदले में बलिया की जनता का भरपूर स्नेह पाते हैं। एक चीज और संकल्प खुद एक मंच है और इस मंच ने विगत 18 वर्षों में दर्जन भर राष्ट्रीय स्तर के आयोजन बलिया में कराया है और दर्जनों राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमो में सहभागिता की है । अगला आयोजन भी बहुत जल्द होने वाला है । बस आप सबका स्नेह और साथ बना रहे ।

Post a Comment

0 Comments