https://www.purvanchalrajya.com/

घरों में चल रही है अवैध पीजी, गर्ल हॉस्टल, कभी भी अनहोनी होने से नहीं किया जा सकता है इंकार




पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी  (क्राइम रिपोर्टर अजय कुमार चौबे की रिपोर्ट)

वाराणसी।  वाराणसी के राजघाट स्थित जे कृष्णमूर्ति फाऊंडेशन के अंतर्गत बसंत कन्या महाविद्यालय के आसपास बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं राजघाट प्रह्लादघाट एवं महाविद्यालय के आसपास घरों में अवैध पीजी, गर्ल हॉस्टल में संचालन किया गया है। विश्वास सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन  हॉस्टलों का न तो रजिस्ट्रेशन है और न तो प्रशासन के पास कोई रिकॉर्ड है। न ही छात्रों को भवन या रूम में रहने का कोई निर्धारित क्षमता है। बल्कि क्षमता से अधिक छात्राओं को मजबूरी बस भेड़ बकरी के जैसे रखा जाता है। तथा आर्थिक दोहन किया जाता है। इस संबंध में जब पड़ताल किया गया तो पता चला की प्रति बेड प्रति छात्र 6000 से लेकर 6500 तक वसूली की जाती है। तथा एक कमरा में चार से छह छात्राओं को रखा जाता है तथा इन छात्राओ के अभिभावकों से मजबूरी बस आर्थिक दोहन किया जाता है। इस संबंध में छात्राओं को अभिभावकों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि बसंत कन्या महाविद्यालय राजघाट में हॉस्टल में सीमित जगह होने के कारण छात्रों को पढ़ाने का एकमात्र वैकल्पिक व्यवस्था इन्हीं टूटी-फूटी गल्ती मुहल्लों के गर्ल हॉस्टलों में रहती है। जिसके कारण मजबूरी बस बच्चों को रखा जाता है। 

इधर आदमपुर थाना प्रभारी ने बताया की इस मामले में अभियान चलाकर जांच किया जाएगा, तथा आवश्यक कानूनी कारवाई किया जाएगा। 

फिलहाल इन गर्ल हॉस्टल का सुरक्षा राम भरोसे रहता है। हाल ही में बीएचयू में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ मामले में प्रशासन को काफी मशक्कत कर मामला को सुलझाना पड़ा। इसके बावजूद अवैध गर्ल हॉस्टल का संचालन जारी है।

Post a Comment

0 Comments