पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। बात जून 2023 की है जब विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपो में असहाय, लाचार एवं गरीब लोगों की मदद करने के लिए एक संस्थान बनाने की सूचना का प्रचार प्रसार हो रहा था । इसके लिए बैठक की तिथि 9 जुलाई 2023 निर्धारित की गई थी । जिसमें लोगों से इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील भी की गई थी। सोशल मीडिया की इसी सूचना पर जनपद के विभिन्न इलाकों से लगभग 40 की संख्या में लोग बाबा बालेश्वर नाथ के मंदिर के पास जुबली संस्कृत पाठशाला पर लोग इकट्ठा हुए। जहां अधिकतर चेहरे एक दूसरे से अपरिचित थे लोग केवल यह सुनकर एकत्रित हुए थे कि गरीब असहाय एवं मजबूर लोगों की मदद करने के लिए एक मदद संस्थान का गठन होने जा रहा है। सभी का एक दूसरे से परिचय होता है और सभी के समक्ष इस प्रकार की संस्था बनाने का प्रस्ताव रखा गया । संस्था के नाम मदद संस्थान पर सर्वसम्मति बनते ही उपस्थिति सभी लोगों ने प्रत्येक माह सौ रुपए सदस्यता शुल्क देकर इस संस्थान के माध्यम से समाज में बेहद अभाव की जिंदगी जी रहे लोगों को खोज-खोज कर संस्था अपने समर्थ के अनुसार उनकी हर संभव मदद करेगी ताकि ऐसे लोगो के चेहरे पर इस संस्थान की वजह से कुछ मुस्कान आ जाए उनके दुख कुछ दूर हो जाए। इसी बैठक में कहां-कहां से आए लोगों ने खुले मन से इस प्रस्ताव का समर्थन किया । इसके बाद इस संस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए पदाधिकारी का चुनाव भी सर्वसम्मति संपन्न हो गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार एवम बड़े अखबार के कई जिलों में ब्यूरो चीफ रह चुके अखिलानंद तिवारी को चुना गया। श्री तिवारी अपने बलिया कार्यकाल के दौरान इस प्रकार की अनेकों सेवाओं को करते रहे हैं जिसमें उन्होंने अपने साथियों के सहयोग से सड़क पर पड़े अनेक गरीब,बीमार, लाचार एवम अपंग लोगों को चिकित्सालय पहुंचा कर उनका विधिवत उपचार कराया साथ ही अपने घर से प्रतिदिन टिफिन लाकर उन लोगों को भोजन कराने का काम करते रहे है। आज भी इन्होंने अपने स्तर से अनेक गरीब लडकियो की शादी प्रत्येक वर्ष अपने मित्रो के सहयोग से कराते चले आ रहे हैं। उपस्थित सभी साथियों ने इनको इस संस्थान के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देते हुए इस संस्थान को भी ऊंचाई पर पहुंचने के लिए एक स्वर से निवेदन किया। हालांकि उन्होंने कहा कि मैं तो अपने स्वभाव के अनुसार ऐसे संस्थान के गठन पर उत्साहित होकर इसमें सम्मिलित होने के लिए आया था लेकिन आप लोगों ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी मुझे दे दी है तो आप लोगों को भी मेरे कदम से कदम मिलाकर चलना होगा। जिस पर सभी सदस्यों ने उन्हें मदद संस्थान के प्रत्येक कार्यों उनका बढ़ चढ़कर सहयोग करने का वचन दिया। उसके बाद अन्य पदाधिकारी का भी चुनाव इसी बैठक में सर्व सम्मति से संपन्न हो गया। तब से लेकर आज तक यह संस्था विभिन्न इलाकों में गरीब असहाय लाचार लोगों के बीच जाकर उनके दुख दर्द को बाटते हुए उनकी हर संभव सहायता कर रही है। अपने थोड़े से ही कार्यकाल में मदद संस्थान ने जिस प्रकार सेवा के भाव से काम करना आरंभ किया है वह दिन दूर नहीं जब यह संस्थान और अधिक से अधिक लोगों के बीच पहुंचकर उनकी मदद करने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएगी। संस्थान के अध्यक्ष के नेतृत्व में पूरे जनपद के सैकड़ो लोग पूरी निष्ठा के साथ इस संस्थान को आगे बढ़ाने के लिए नियमित रूप से अपनी सदस्यता शुल्क देकर के इस संस्थान के गतिविधियों को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं । यह परोपकार के क्षेत्र में एक अनूठा पहल है जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है ।
0 Comments