https://www.purvanchalrajya.com/

लाल डिग्गी सभासद दीप सिंह समेत चार पर मुकदमा दर्ज

दानपात्र चोरी कर भाग रहे युवक की पिटाई से जुड़ा मामला

सभासद की तहरीर पर अभी तक नगर कोतवाली में नहीं दर्ज हुआ मुकदमा



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सुल्तानपुर

सुल्तानपुर। बीते दिनों दुर्गा पूजा विसर्जन समारोह मे शहर के महाकालेश्वर मंदिर के निकट स्थापित दुर्गा प्रतिमा के दान पत्र चोरी होने का मामला अब धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस ने समिति के आयोजक अधिवक्ता व सभासद दीप सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बजाय कथित आरोपी की ओर से अधिवक्ता व सभासद दीप सिंह पर ही नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है वही चार दिन से अधिवक्ता व सभासद दीप सिंह लगातार कोतवाली में दान पत्र चोरी होने का मुकदमा दर्ज करने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। 

बताते चले बीते 29 तारीख को दुर्गा प्रतिमा पर आयोजित भंडारा के दौरान प्रतिमा के सामने रखा दान पत्र किसी ने चोरी कर लिया था चोरी की सूचना के बाद भाग रहे युवक को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में दान पत्र व उसमें रखा हुआ लगभग 18000 रुपया बरामद किया गया। इस दौरान भंडारा खा रहे श्रद्धालुओं ने चोरी कर भाग रहे युवक व उसके साथी की पिटाई कर दी। इसी घटना को लेकर स्थानीय सभासद दीप सिंह ने नगर कोतवाली में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी वहीं आरोपी के परिजनों ने चोर की आड़ में दूसरे की पिटाई करने का आरोप लगाते हुए दीप सिंह समेत चार लोगों के विरुद्ध नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। यही नहीं घटना के तीन दिन बाद जिला चिकित्सालय में उक्त युवक को भर्ती कराकर लखनऊ रेफर करते हुए केस बढ़ाने की तैयारी में जुटे हुए विरोधी दीप सिंह उनके साथियों के पहुंचने के बाद मौके से फरार हो गए । दीप सिंह की माने तो चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद है लोगों ने चोरी कर भागते हुए युवक को पकड़ा था पुलिस के सामने ही दान पत्र बरामद हुआ इसके बावजूद पुलिस उनके विरोधियों से मिलकर उन्हीं को आरोपी बनाने में तुली हुई है जबकि वह स्वयं अधिवक्ता है और वार्ड के जनप्रतिनिधि भी उन्हें कानून की अच्छी जानकारी है। पर नगर कोतवाली पुलिस व स्थानिक चौकी इंचार्ज किस दबाव में उनकी तहरीर पर मुकदमा नहीं लिख रहे हैं यह बड़े आश्चर्य की बात है। जिला चिकित्सालय में भर्ती कराने जाने के बाद उसका हाल-चाल व सही स्थिति जानने पहुंचने पर भी जिला चिकित्सालय पहुंचकर चौकी इंचार्ज द्वारा उनसे अभद्रता की गई जिसका सारा वीडियो फुटेज मौजूद है। उन्होंने कहा यदि शीघ्र ही उनकी तरफ से मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो वह जनता के साथ आंदोलन कर आला अधिकारियों का दरवाजा खटखटाएंगे ।  उन्होंने नगर कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए विरोधियों से मिले होने उनके खिलाफ षडयंत्र रचने का भी आरोप लगाया है।

Post a Comment

0 Comments