नये वोटरों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतु फार्म 6 भरकर जमा किया गया
पूर्वांचल राज्य समाचार, ( ठाकुर सोनी)
संत कबीर नगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा वोटर चेतना महाअभियान के अन्तर्गत जनपद सन्त कबीर नगर उत्तर प्रदेश मंडल कांटे सेक्टर छपिया छितौना के मतदेय स्थलों पर सेक्टर अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्षों के साथ मुख्य अतिथि प्रवासी सेक्टर प्रभारी व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के शैलेश कुमार राजभर ने मतदेय स्थलों पिपरा कला, टेमा रहमत, छपिया छितौना में जाकर छूटे हुए मतदाताओं एवं नये वोटरों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतु फार्म 6 भरकर जमा किया तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात 107 वें संस्करण को विधान सभा खलीलाबाद कांटे मंडल सेक्टर छपिया छितौना के बूथ छपिया छितौना केवटलिया में बूथ अध्यक्ष जगदीश निषाद के आवास पर सेक्टर अध्यक्ष पुण्यात्मा जायसवाल एवं ग्रामीणों द्वारा आयोजित करके बूथ अध्यक्ष मोहन निषाद व सैकड़ों ग्रामीणों के साथ सुना एवं कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नीतियों को देवतुल्य महान कार्यकर्ता नये वोटरों व छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतु घर घर जाकर मतदाता सूची की जांच कर छूटे हुए मतदाताओं और नये वोटरों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतु फार्म 6 भरकर मतदेय स्थलों पर बी एल ओ के पास जमा कर रसीद प्राप्त कर लें।
इस अवसर पर सेक्टर अध्यक्ष पुण्यात्मा जायसवाल, मोहन निषाद, जगनरायन गोंड, जगदीश निषाद, सुनील मौर्य, काशीराम मौर्य आदि रहें।
0 Comments