https://www.purvanchalrajya.com/

सेंट जोसफ स्कूल सिसवा में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

सभी खेल कोऑर्डिनेटर वर्षा जायसवाल व एबी सर के निर्देशन में



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महाराजगंज

 सिसवा बाजार /कोठीभार

शत्रुघ्न मिश्र व संजय अग्रवाल की रिपोर्ट

स्थानीय सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंड्री स्कूल सिसवा बाजार महराजगंज में वार्षिक खेल -कूद प्रतियोगिता का बड़े ही धूम-धाम से आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में चारों हाउस के प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह से बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों के अंदर जबरदस्त प्रतिस्पर्धा का भाव देखा गया।



 बच्चे अपने-अपने हाउस के उत्साहवर्धन हेतु बार-बार हर्ष ध्वनि करते देखे गये।इसी क्रम में  दिनांक - 29-11-2023 -को सर्वप्रथम दौड़  से खेल की शुरूआत हुई जिसमे ओम कुमार प्रथम,अरुण सिंह दूसरे   तथा इब्राहिम तीसरे स्थान पर रहे। तमाम खेलो को मिलाकर ब्लू हाउस 40 ,सेफ़ान हाउस 16,व्हाइट 15 तथा ग्रीन का 7अंक रहा।तत्पश्चात ग्रीन और ब्लू हाउस के बीच कबड्डी प्रतियोगिता हुई ,इसमें भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गयी ।बच्चे जी जान से अपने-अपने टीम को जिताने के  लिए प्रयत्न करते देखे गये। 



सभी खेल कोऑर्डिनेटर वर्षा जायसवाल व एबी सर के निर्देशन में हो रहे हैं।



इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन ओ०ए० जोसेफ,प्रबंधक विंसी जोसेफ,प्रधानाचार्य बैजू चेरियन,उपप्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह,अंग्रेजी प्रवक्ता फणींद्र कुमार मिश्र ,हिंदी प्रवक्ता अरुण कुमार श्रीवास्तव,ग्राउंड फ्लोर इंचार्ज प्रेम सागर चौबे व मिडिल फ्लोर इंचार्ज मुन्ना पांडे,टीचर सेक्रेटरी धनजय मिश्र, सैफरॉन हाउस इंचार्ज सतीश त्रिपाठी,मनीष श्रीवास्तव, ऑफिस इंचार्ज भुवनेश्वर मिश्र ,पुण्डरीक गुप्ता,दीप्ति बारीक,सिनसी पीटर,आदिरा,काव्यामृता,अशोक पांडेय,रंजना त्रिपाठी,पूर्णिमा शाही,रमा श्रीवास्तव,रचना जायसवाल,ललितेश गुप्ता,सिजा बैजू,संजय गुप्ता,भुआल गुप्ता,अनिल पांडेय, गंगाधर दुबे,राजकुमार सिंह,संतोष तिवारी,प्रदीप रौनियार,संजीव गौंड ,तमजिद अली, अनूप रौनियार,नितेश श्रीवास्तव, प्रहलाद प्रसाद,राधेश्याम,अवनीश मिश्र,वीरेंद्र त्रिपाठी,पीयूष त्रिपाठी व गौरी शंकर दुबे सहित हजारों विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments