पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जनपद न्यायाधीश सचिव सुरेन्द्र प्रसाद द्वारा जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान निरीक्षण सुरेन्द्र प्रसाद अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किशोर बैरक सहित समस्त बैरकों का निरीक्षण कर बंदियों से वार्ता किये। वार्तालाप के दौरान बंदियों की छोटी-छोटी समस्याओं पर ध्यान देते हुए उन्हें सुना तथा समस्याओं का तुरन्त निराकरण करने हेतु जेलर को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जेलर को यह भी निर्देशित किया कि जिला कारागार में निरूद्ध ऐसे बन्दी जिनकी जमानत न्यायालय द्वारा स्वीकृत की जा चुकी है, किन्तु किन्ही कारण से रिहा नहीं हो सके है, ऐसे बन्दियों का विवरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित करें। निरीक्षण के दौरान कुछ बन्दियों द्वारा अवगत कराया गया कि उनके मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता नहीं है। इस संबंध में जेलर को निर्देशित किया कि जिन बन्दियों के पास अपने मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता नही है, उनसे प्रार्थना पत्र लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्राप्त करवाना सुनिश्चित करें। जिससे उनके मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता नामित किया जा सके। इसके साथ-ही जिला कारागार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, सुरेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें बंदियों को विधिक रूप से जागरूक किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा बताया गया कि जिला कारागार में लीगल एड क्लीनिक स्थापित की गई है। जिसमें पैरा लीगल वालेंटियर नामित है जो बंदियों को निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराएंगे।
0 Comments