https://www.purvanchalrajya.com/

तस्करी रोकने में नाकाम ठूठीबारी थानेदार निलंबित



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज (उप संपादक अरुण वर्मा व ब्यूरो प्रभारी फणींद्र मिश्र की रिपोर्ट)

ठूठीबारी/महराजगंज। भारत नेपाल की सीमा पर तस्करी रोकने में नाकाम ठूठीबारी थानेदार उमेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। बताते चले कि ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द सहित आसपास के क्षेत्रों में लगातार मवेशियों की तस्करी की शिकायत मिल रही थी। वही आधी रात को बड़ी संख्या में बकरे बरामद किए गए थे। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल आधी रात ठूठीबारी थाने और लक्ष्मीपुर चौकी के पास एसएसबी को भारी संख्या में बकरे का तस्करी द्वारा नेपाल के जाने की गुप्त सूचना मिली। आनन फानन में एसएसबी ने गश्त बढ़ा दी फिर चटिया बार्डर पर चार पहिया वाहनों से बर्बरता पूर्वक बकरा लाद कर नेपाल में घुसने का प्रयास कर रहे तस्करों को दबोच लिया। जब गाड़ी को खोल कर चेक किया गया तो अंदर एक गाड़ी में 56 बकरे और दूसरे गाड़ी में 55 बकरे पाए गए। तत्काल एसएसबी ने ड्राइवर सहित गाड़ी जब्त कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया । तस्करों द्वारा बकरों को भारत के कई जगहों जैसे काल्पी, लखनऊ, सुल्तानपुर, फतेहपुर सीकरी, बहराइच और फैजाबाद से मंगवा कर नेपाल के काठमांडू, नारायणघाट जैसे बड़े शहरों में तस्करी कर भेजा जाता है।

Post a Comment

0 Comments