https://www.purvanchalrajya.com/

पूर्वांचल राज्य के उपसंपादक ठाकुर सोनी ने सिसवा के ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव में मेले का भ्रमण कर लिया मां दुर्गा का आशीर्वाद

 आयोजक एडवोकेट मनोज केसरी व जितेंद्र वर्मा तथा संयोजक लालजी सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर किया उनका स्वागत 



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महराजगंज

सिसवा बाजार/ कोठीभार

जनपद महाराजगंज के सिसवा नगर पालिका परिषद के ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव में राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के उपसंपादक ठाकुर सोनी व उनकी धर्म पत्नी के आगमन पर ब्यूरो चीफ महाराजगंज फणींद्र कुमार मिश्र,जिला संवाददाता अनिल जायसवाल,कोठीभार संवाददाता संजय अग्रवाल व सिसवा संवाददाता शत्रुघ्न मिश्र ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।इसके बाद वे श्री रामजंकी मंदिर प्रागंण में बने अयोध्या धाम देखने गए जहां पर आयोजक एडवोकेट मनोज केसरी व जितेंद्र वर्मा तथा संयोजक लालजी सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया।स्वागत के इसी क्रम में दूरभाष केंद्र जहा पर अक्षर धाम बना है,के आयोजक रोशन मद्धेशिया व उनके समर्थकों ने उपसंपादक सहित पूरे टीम का स्वागत किया।इस बाबत रोशन मद्धेशिया ने माता के  भक्तों से पेड़ लगाने का पुरजोर आग्रह किया।स्वागत के इसी क्रम में बनारसी कटरा में आयोजक अनिल जायसवाल व उनके सहयोगियों के द्वारा पूरे पूर्वांचल राज्य की टीम को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर उपसंपादक ठाकुर सोनी ने कहा कि

विजयदशमी या दशहरा का त्योहार को पूरे देशभर में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष शारदीय नवरात्रि के समापन के अगले दिन विजय दशमी का त्योहार मनाया जाता है। विजयादशमी असत्य,अंहकार,अत्याचार और बुराई पर सत्य, धर्म और अच्छाई के विजय का प्रतीक है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीराम ने अधर्म,अत्याचार और अन्याय के प्रतीक रावण का वध किया था और लंका पर विजय हासिल की थी। इस दिन हिंदू धर्म में पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है।

Post a Comment

0 Comments