कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल एवं विशिष्ट अथिति हाटा के विधायक मोहन वर्मा होंगे
पूर्वांचल राज्य समाचार गोरखपुर
उपसंपादक ठाकुर सोनी व ब्यूरो चीफ बी पी मिश्र की रिपोर्ट
आगामी 28 अक्टूबर दिन शनिवार को स्वर्णकार समाज के आराध्य देव महाराजा अजमीढ़ देव जी की जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच गोरखपुर में मनाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल एवं विशिष्ट अथिति हाटा के विधायक मोहन वर्मा होंगे।
उक्त बातें राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष एवं पार्षद ऋषि मोहन वर्मा ने सराफा भवन में आयोजित राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के पदाधिकारी की बैठक को संबोधित करते हुए कही। मंडल अध्यक्ष आशीष वर्मा एवं मंडल महासचिव गिरिजेश वर्मा ने कहा कि महाराजा अजमीढ़ हमारे आराध्य देव है उनके कला को हमारे पूर्वजों ने आगे बढ़कर व्यवसाय का रूप दिया। हम सभी स्वर्णकार समाज के पदाधिकारी उनका भव्य जयंती समारोह मनाएंगे।
जयंती समारोह के पश्चात प्रदेश प्रतिनिधि सभा की बैठक में प्रदेश के समस्त पदाधिकारीगण संघटनात्मक ढांचा को मजबूत करने के लिए अपने विचारों को रखेंगे।
महानगर प्रभारी उमाशंकर वर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के राष्ट्रीय महासचिव अजय स्वर्णकार समेत प्रदेश के समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा, जिला सचिव उमेश वर्मा, गोपाल वर्मा, गौरव वर्मा, राजू वर्मा, अनिल वर्मा, दीपक वर्मा, कृष्णकांत वर्मा, प्रदीप वर्मा समेत स्वर्णकार समाज के कई लोग उपस्थित थे।
0 Comments