https://www.purvanchalrajya.com/

प्रधान प्रतिनिधि बब्लू का अपराध से है पुराना नाता



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, जौनपुर

खेतासराय/जौनपुर। रुस्तम हत्याकांड में गिरफ्तार किये गए मुख्य आरोपी वसीम उर्फ़ बब्लू का अपराध की लंबी फेहरिस्त है । उस पर लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, गैर इरादतन हत्या समेत डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले में पाबंद रहा । पुलिस की डायरी को खंगाला जाए तो 1997 में पहला मुकदमा अवैध असलहा रखने पर हुआ तो फ़िर आपराधिक घटनाओं की गतिविधियां का क्रम 2015 तक चली । इस दौरान एक लूट, हत्या का प्रयास व गैर इरादतन हत्या समेत क़ई अन्य मामले दर्ज हो चुके थे । बाद में पत्नी को प्रधान बनाने के बाद अपराध से दूरी हुई । दूसरी बार सीट पिछड़ा वर्ग में जाने की वजह से ओबैद अहमद को लड़ाया । खुद प्रधान प्रतिनिधि बनकर प्रधानी करने लगे । आरोप है कि रुस्तम रोड़ा बना तो रास्ते से हटा दिया । आठ साल बाद एक बार फिर अपराध से नाता जुड़ा। एसओ चंदन रॉय ने बताया कि उसपर कुल सत्रह संगीन मामले । थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है ।

Post a Comment

0 Comments