कार्यक्रम में महिलाओं एवं पुरुषों ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर आशीर्वाद प्राप्त किया
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महराजगंज/ कोठीभार
कोठीभार संवाददाता संजय अग्रवाल की रिपोर्ट
नगर पालिका परिषद सिसवा के श्री श्याम मंदिर में मारवाड़ी सेवा समिति, श्री श्याम मंडल और मारवाडी युवा मंच के संयुक्त तत्वाधान में रविवार की शाम को महाराजा अग्रसेन की जयंती बड़े ही श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाई गई। इस कार्यक्रम में महिलाओं एवं पुरुषों ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में बच्चों ने कुछ प्रतियोगिताओ में हिस्सेदारी निभायी। तत्पश्चात बच्चों में पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेश कुमार रूंगटा ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्तियों को एकजुटता और एकरूपता पर बल देने की जरूरत है। हम सभी को चाहिए कि अपने-अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा और संस्कार दें, ताकि वह समाज में नाम रोशन करें। समाज में योगदान केवल व्यापार ही नहीं बल्कि राजनीति, सरकारी नौकरियों समेत प्रत्येक क्षेत्रों में भी होना चाहिए।
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल,डॉ अमर चंद केडिया, डॉ. पवन रूंगटा, बाबूलालअग्रवाल,हरिराम भालोटिया व सन्त कुमार जालान सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments