https://www.purvanchalrajya.com/

लक्ष्मी नारायण महायज्ञ हुआ शुरू, भक्तों ने यज्ञ मंडप की किया परिक्रमा



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो/चंदौली

चहनियां/चंदौली। क्षेत्र के कांवर स्थित सिद्धपीठ महड़ौरी देवी मंदिर परिसर में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में 9 कुण्डीय यज्ञ मंडप के लोगो ने फेरे लिए । कोई 5 बार तो कोई 21 बार तो कोई 51 फेरे लेकर पुण्डय अर्जित किया । चारो तरफ भक्तिमय का माहौल था । जयकारे से पूरा गूंज रहा था।एक तरफ महायज्ञ में लोग यज्ञ कुंड के फेरे ले रहे थे तो दूसरी तरफ प्रसाद स्वरूप लंगर का आयोजन चल रहा था । प्रबचन स्थल पर प्रख्यात कथा वाचक एवं विद्वान सन्त अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कथा सुनाते हुए कहा कि जैसा करोगे वैसा ही भरोगे । पाप पुण्डय में बड़ा अंतर है । लोग पाप करके रुपये तो कमा लेते है ,अपना स्वार्थ सिद्ध कर लेते है किन्तु भगवान एक दिन पाप की सजा भी देते है । सन्त पुंडरी कक्षाचार्य जी महाराज बृंदावन ने कहा कि आम जीवन के ऊपर जीने वाले संसार मे लोगो के दुख भी जानने चाहिए । नीचे के लोगो को कभी सताना नही चाहिए । इसके अलावा काशी के मुमुक्ष स्वामी, निर्मल स्वामी, वेंकटेश प्रपनाचार्य, रामचंद्राचार्य महाराज जी ने भी कथा सुनाये । इस दौरान प्रधानपति गृजेश सिंह, कमलेश पाल, रणजीत राम, बबलू यादव, गोपाल गुप्ता, शिवकुमार यादव, रामदयाल निषाद, टुनटुन सिंह, शशिकांत, गोबिंद शर्मा, कपिलदेव सिंह, राधेश्याम सिंह आदि लोग व्यवस्था में लगे रहे ।

Post a Comment

0 Comments