https://www.purvanchalrajya.com/

खेत में टूरिस्ट ट्राली बैग में मिला नरकंकाल, जांच में जुटी पुलिस


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट) 




बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के दया छपरा प्रसाद छपरा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग 31से दक्षिण दिशा के एक खेत में लाल रंग के टूरिस्ट ट्राली बैग में नरकंकाल पाया गया है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बैरिया पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधीक्षक एस आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान, एस एच ओ धर्मबीर सिंह, एस आई अरविंद त्रिपाठी के साथ ही अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच कर ट्राली बैग को खुलवाया। जिसमे कई टुकड़ों में सड़ी गली एक लाश पड़ी मिली। लाश से इतनी दुर्गंध आ रही थी कि कोई भी पास खड़ा होना नही चाहता था। सड़ी गली नरकंकाल को कुछ लोग 15 से 16 साल का बता रहे थे तो कोई कुछ और। पुलिस ने डेड बॉडी को सील कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस घटाना से कई प्रकार कि प्रश्न खड़े हो गए हैं। जानकारी होते ही पहुंची पुलिस ने सूटकेस को कब्ज में ले लिया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि कंकाल पुरुष का है कि महिला का है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फारेंसिक जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ तथ्यों की जानकारी हो सकेगी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक एस आनंद का कहना है कि हर बिंदु से इस प्रकरण की तहकीकात की जा रही है। शव का पहचान करना बहुत मुश्किल है। घटना बैरिया थाना का है जो बिहार राज्य से सटा है लिहाजा नजदीक के थानों को सूचित कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है। स्थानीय चौकीदार की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments